चंडीगढ़ः पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या की गई। वहीं इस घटना के बाद अमृतपाल सिंह द्वारा अन्य कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को धमकी देने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह विदेश भाग गया है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर इस मामले में अब बॉलीवुड के सिंगर ने चिंता जताई है। साथ ही इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। जिससे लोगों में डर खत्म हो सके। क्योंकि हमारी कौम योद्धाओं पैदा करने वाली कौम है, ना कि हम लोग निहत्थों और महिलाओं पर हाथ उठाने वाले लोगों में से आते हैं।
इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे उन्हें उनके किए की सख्त सजा मिल सके।बता दें कि आरोपियों ने 9 जून को शोरूम प्रमोशन का बहाना बनाकर कमल कौर को लुधियाना से बठिंडा बुलाया गया था। कार खराब होने का बहाना बनाकर वे उसे गैराज में ले गए। यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसी की कार में शव डालकर पार्किंग में खड़ी कर आए। अस्पताल की पार्किंग में लगे सीसीटीवी के मुताबिक 10 जून को सुबह 5:33 बजे एक ईऑन गाड़ी पार्किंग में आकर रुकी। एक सिख युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी से बाहर निकला और पार्किंग के अंदर चला गया।
लगभग एक मिनट बाद, वह युवक उल्टे पैर चलते हुए, फोन पर बात करता हुआ गाड़ी के पास वापस आया। गाड़ी की खिड़की खोलकर उसने किसी से गाड़ी खड़ी करने के बारे में इशारा करके पूछा। इसके बाद वह गाड़ी को पार्किंग के अंदर लेकर चला गया। करीब ढाई मिनट बाद युवक बाहर आया और फोन पर बात करते हुए पार्किंग से बाहर चला गया। इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।