नई दिल्लीः गुजरात स्थित अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की सूचना के तत्काल बाद राज्य सरकार एक्टिव हो गई है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एक बयान में कहा गया कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तुरंत राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू करने तथा घायलों को तात्कालिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां विमान दुर्घटना में घायलों को लाया गया है।
अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हमें एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। दुख की इस घड़ी में, पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है। वहीं सोनिया गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया।जारी बयान के मुताबिक इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों से टेलीफोन पर संपर्क कर घायलों को तात्कालिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने हेतु ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पतालों में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बयान में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत कर इस विमान दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीमों तथा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि अहमदाबाद में वीरवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ जहां एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान में कई यात्री सवार थे। दरअसल, 242 ज्यादा यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है।
प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है। एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी। फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस यात्री विमान में क्रू मेंबर समेत 133 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।