बक्सरः जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक युवक पर लाठी-डंडे बरसाते दिख रहे हैं। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में झड़प, 2 लोग गंभीर घायल, देखें Video pic.twitter.com/aB8lM6plFW
— Encounter India (@Encounter_India) June 12, 2025
जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष की पूनम देवी ने कहा कि सरकारी रास्ता होने के बावजूद दूसरा पक्ष निजी जमीन में रास्ते बनाने की मांग को लेकर विवाद करता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उनके देवर सुनील साह को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनकी हड्डी टूट गई। वहीं, पति और ससुर को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस झड़प में एक पक्ष के जितेंद्र साह और उनके पिता मुरली साह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सिमरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस बीच दूसरे पक्ष ने ST/SC थाना में मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर अस्पताल से ही जितेंद्र साह और मुरली साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पीड़ित परिवार में नाराजगी है। परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें बिना इलाज के ही जेल भेज दिया गया।
पीड़ित पक्ष की ओर से जितेंद्र साह की पत्नी पूनम देवी ने रामदास राय ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने नारायण खरवार, नितेश कुमार, राधेश्याम गोंड, राहुल कुमार, गोरख गोंड, राकेश गोंड, लाली गोंड, वीरेंद्र कमकर, छोटे लाल गोंड सहित 5–7 अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रामदास राय ओपी प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि पूनम देवी के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।