ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के तहत आते रक्कड़ कालोनी में कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जिस पर पुलिस थाना ऊना में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में अनुबाला पत्नी संजीव कुमार गांव नारी डा0 चरोला ने आरोप लगाया कि यह घर से अपने पति सजीव कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर मैहतपुर जा रहे थे, ज़ब रककड़ नजदीक माउंट कार्मल स्कुल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कार संख्या (एचपी 78-1388) के चालक ने स्कूटी को टककर मार दी जिस से गिरने के कारण इसे व इसके पति को चोटें आई हैं।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर रोमल कुमार पुत्र राज पाल निवासी धतोल तह0 बंगाणा जिला ऊना के खिलाफ धारा 281,125(a) वीएनएस के तहत थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।