ऊना/सुशील पंडित: हिम कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा में जगदगुरु रामानंदाचार्य विकास दास जी महाराज बच्चों से संबाद करेंगे। 13 जून 2025 को सुबह 10 बजे हिम कैप्स प्रागंण में दिगम्वर अखाडा से जगदगुरु रामानंदाचार्य विकास दास जी महाराज द्वारा बच्चों के मन की वात सीधी गुरु देव के साथ हिम कैप्स ऑडिटोरियम में लॉ एंव नर्सिंग के छात्राओं को सनातन धर्म के साथ जुडने एंव अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाये रखने के साथ अपने धर्म कर्म के वारे में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे|
यह जानकारी कॉलेज के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि छात्रों को अपनी संस्कृति एंव सनातन धर्म के साथ जुड़ने के क्या – क्या लाभ है एवं ईश्वर के प्रति लग्न के लिए ऐसे संवाद महीने में एक वार कैम्पस में आयोजित किए जाने बेहद जरूरी है|
