ऊना/सुशील पंडित: शिवालिक एवेन्यू स्थित अमोल कालिया मेमोरियल पार्क, नंगल में सोमवार सुबह कैप्टन अमोल कालिया (वीर चक्र मरणोपरांत) की 26वीं शहादत दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया। बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने पार्क में एकत्र होकर वीर शहीद को नमन किया। कार्यक्रम में जोशीले देशभक्ति भाषणों के बाद भजन-कीर्तन और धार्मिक स्तुति प्रस्तुत की गई। समारोह में मुख्य रूप से दीपक नंदा (एमसी काउंसलर), मेजर नीलगगन, डॉ. धामी (अध्यक्ष सीनियर सिटीजन फोरम), शांतिसरूप शर्मा, रोशन लाल, राजिंदर सिंह (नेवी), प्रो. धारवाड़ (सेवानिवृत्त प्राचार्य, भटोली कॉलेज), प्रो. दीपक कालिया, डॉ. तिलक राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, माता उषा शर्मा, भाई ग्रुप कैप्टन अमन कालिया व भाभी हिमां कालिया, इशिता कालिया व लड्डू कालिया ने सुमन शर्मा के सहयोग से सभी का आभार व्यक्त किया।समारोह में देशभक्ति, श्रद्धा और सम्मान का भाव मुखर रूप से देखने को मिला।
