अमृतसरः पिछले कुछ हफ्ते पहले अमृतसर और मजीठा में नकली और जहरीली शराब पीने से 25 से अधिक मौतों का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते कई गिरफ्तारियां की। लेकिन अभी भी नकली शराब बनाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है।
एक ताजा मामला अमृतसर थाना गेट हकीमा के अधीन आने वाले इलाके का सामने आया है, जहां एक्साइज विभाग ने रेड कर फताहपुर इलाके से 45 बोतल नकली शराब बरामद की हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फताहपुर इलाके में सग्गू और लाली नामक दो व्यक्ति यह शराब बेचने का कारोबार कर रहे थे। जब एक्साइज विभाग ने रेड की तो दोनों व्यक्ति भागने में सफल हो गए। इनके पास से 9 पैकेट नकली शराब बरामद हुई है, जिनमें कुल 45 बोतलें बंद थीं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जा रहा है और सग्गू व लाली की गिरफ्तारी भी की जाएगी।