बिजनेसः मंगलवार को बाजार की शुरुआत नकारात्मक रही। लाल निशान पर बाजार खुलते ही नीचे की तरफ गिरने लगा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 460.38 अंक गिरकर 81,716.07 पर आ गया, जबकि निफ्टी 162.05 अंक गिरकर 24,839.10 पर पहुंच गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 85.17 पर आ गया। बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स में 750 अंक की गिरावट पाई जा रही है। आज IT और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट एक में तेजी है। NTPC, बजाज फिनसर्व सहित कुल 11 शेयरों में 1.8% तक की गिरावट है। इंडसइंड बैंक में 0.70% की तेजी है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में गिरावट जबकि 6 में तेजी है। NSE के IT इंडेक्स में 0.93%, ऑटो में 0.60% और प्राइवेट बैंक में 0.73% की गिरावट है। मीडिया, फार्मा और रियल्टी में मामूली तेजी है।
द लीला होटल्स का IPO का आज दूसरा दिन
भारतीय लग्जरी होटल चेन ‘द लीला’ की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का IPO आज यानी 26 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इसके लिए 28 मई 2025 तक बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू के जरिए कंपनी 3,500 रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में कंपनी 2,500 करोड़ रुपए के 5.75 करोड़ नए शेयर इश्यू करेगी। 1,000 करोड़ रुपए कीमत के 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रहेंगे।