होशियारपुरः चंडीगढ़ रोड स्थित डीएवी कॉलेज की पार्किंग के सामने सड़क किनारे एक मृत सांभर मिला है। मोहल्ले के लोगों और समाजसेवी संगठनों ने संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी है। मौके पर पहुंचे एनिमल केयर सोसायटी के सदस्य चंदन कौशल ने बताया कि उन्हें मोहल्ले से फोन आया था कि सड़क किनारे एक सांभर मृत पड़ा है। जब उन्होंने आकर सांभर को देखा तो उस पर गंभीर चोटें पाईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि सांभर के मरने के बाद कोई उसके सींग काटकर ले गया।
सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि इसके जो सींग हैं वो दवाइयों में काम आते हैं और महंगे दामों पर बिकते हैं, इसलिए कोई इसके सींग काटकर ले गया है। उन्होंने संस्था पर यह भी आरोप लगाया कि वे अक्सर विभाग को फोन करते हैं, लेकिन विभाग की तरफ से ज्यादातर फोन नहीं उठाए जाते, बल्कि अगर कोई फोन उठाता भी है तो समय पर नहीं पहुंचता। जब इस बारे में विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कोई बयान नहीं देंगे, लेकिन सांभर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी कि किस वाहन ने सांभर को टक्कर मारी और उसके सींग कौन लेकर गया।