बरेलीः जिले में आज महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वारदात को देवर और उसके बेटे ने अंजाम दिया। दोनों में जमीन का विवाद चल रहा था। आरोपियों ने लाश को खेत में ही फेंक दिया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। ये मामला बिथरी चैनपुर के नवदिया हरकिशन गांव का है।
बेटे अरविंद ने बताया कि मां हरिप्यारी (58) और पिता रामकुमार मुर्गी फॉर्म हाउस में काम करते हैं। जो घर से 500 मीटर दूर है। 16 मई की रात को मां पापा की पैंट और तम्बाकू लेने के लिए घर आई थी। लौटते वक्त चाचा रामपाल और उनके बेटों राहुल और प्रियांशु ने हत्या कर दी। सुबह उनका शव खेत में मिला। उनसे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वो अक्सर घर पर आकर मारने की धमकी देते थे।
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नवदिया हरकिशन गांव में एक महिला का शव मिला है। परिजनों ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का शक जताया है जिसके आधार पर उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।