लुधियाना: जिले में वकील नरिंदर सिंह के साथ कोर्ट परिसर में नाजर कर्मियों द्वारा हाथापाई करने का मामला गरमा गया है। दरअसल, इस मामले में बीते दिन बार एसोसिएशन की ओर से पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के साथ मुलाकात की गई थी और मारपीट करने वाले कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। इस घटना के बाद अब अनुसार 10 बायनेम वकीलों सहित 150 अज्ञात वकीलों के खिलाफ भी पर्चा दर्ज कर दिया गया है, जिसको लेकर बार एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।
ऐसे में वकीलों ने काम बंद करके पंजाब भर की कोर्ट परिसर में हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए बार एसोसिशन के प्रेजिडेंट विपिन ने कहा कि 12 मई की घटना है। जब उन्हें सूचना मिली थी कि सिविल नाजर कर्मियों ने एडवोकेट नरिंदर सिंह के साथ मारपीट की थी। इस दौरान नरिंदर सिंह की पगड़ी उतर गई थी। इस दौरान 13 मई को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसमें झूठी एफआईआर में 10 वकीलों सहित 150 से अधिक वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि समझौता करने के लिए यह कार्रवाई की गई। विपिन ने कहा कि इसी के चलते आज पंजाब भर में हड़ताल का ऐलान किया गया है। इस मामले को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें माननीय जज सहित उच्च अधिकारियों के साथ मामले को लेकर बात चल रही है।
उनका कहना हैकि इसमें कोई समझौता नहीं है, उनकी कुछ मांगे है, जिसके चलते अगली रणनीति तय की जाएगी। बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट का कहना हैकि मांगों में से पहले झूठा पर्चा रद्द हो और लोगों को असल सच्चाई के बारे में पता चल सके। ट्रांसफर और सस्पेंशन की मांग है।
इस दौरान मामले को समझौता करने को लेकर बात की जाएगी। इस मामले में उनके द्वारा अपनी मांगे कमेटी के समक्ष रख दी गई है। उनका हड़ताल करने का कोई ऐलान नहीं था, लेकिन पर्चा दर्ज किए जाने के रोष में आज पंजाब भर में हड़ताल का ऐलान किया गया है। प्रेजिडेंट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शाम तक उनकी मांगों को हल किया जाएगा। अगर मांगे ना मानी गई तो संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा। प्रेजिडेंट ने कहा कि अगर बाते नहीं मानी गई और मसल हल नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में खुद वकील कमिश्नर दफ्तर के बाहर जाकर गिरफ्तारियां देंगे।