होशियारपुरः गढ़शंकर के गांव बस्ती सैंसियां में नशा सप्लाई करने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। इसमें कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते है और वहां मौजूद महिलाओं से नशे की पुड़ियां पकड़ाते है। इस वीडियो के वायरल होते ही जसप्रीत सिंह डीएसपी गढ़शंकर और जैपाल सिंह एसएचओ थाना गढ़शंकर अपनी पुलिस पार्टी टीम के साथ बस्ती सैंसियां में पहुंचते है और सर्च ऑपरेशन चलते है।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने नशा सप्लाई करने वाली महिला को गिरफ्तार कर 15 नशीलें टीके बरामद किए और मामला दर्ज किया। इसके अलावा 7 संदिग्ध मोटरसाइकिलों को भी अपने कब्जे में लिया है। डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने नशा विरुद्ध अभियान के तहत बस्ती सैंसियां में 7 मुकदमे दर्ज किए है और 8 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में शामिल आरोपी संदीप कौर उर्फ शेरनी को भी गिरफ्तार किया गया है।