पटनाः शादी समारोह में शामिल होने गए रिटायर सैनिक के घर पर चोरों ने धावा बोला। चोर घर से 40 लाख के गहने और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर की है। जहां पूर्व सैनिक राम प्रमोद सिंह 11 मई को अपने परिवार के साथ नालंदा के लेलुआडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
12 मई को जब वह घर लौटे, तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। ग्राउंड फ्लोर के कमरे सुरक्षित थे। लेकिन, पहली मंजिल पर चोरों ने 2 कमरों के ताले तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया। चोरों ने पलंग, गोदरेज और आलमारी में रखे सामान को खंगाला। गोदरेज में रखे 2 बहुओं के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।