नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से 11 मई की रात कोई हरकत नहीं की गई। सेना ने सोमवार सुबह कहा- बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही। ऐसे में कोई भी घटना सामने नहीं आई है। भारत-पाकिस्तान के बीच में सीजफायर होने के एक दिन बाद इंडियन आर्मी ने मीडिया को जानकारी दी है। वहीं आज तीनों सेनाओं के DGMO फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसमें बताया जा रहा हैकि बॉर्डर पर स्थिति की चर्चा की जाएगी। दरअसल, आज पाकिस्तान सेना के साथ पहले भारत की वार्ता होगी, उसके बाद तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
वहीं जम्मू में भी लोग बंकरों से बाहर आने लग गए है। भारतीय सेना ने कहा कि 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मारे गए थे। उन्होंने कहा कि 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें पुलवामा हमलावर और आईसी -814 के हाईजैकर्स भी शामिल थे। एयर मार्शल एके भारती ने 7 मई को भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों की पहले और बाद की फोटो दिखाईं। कश्मीर के सीमावर्ती गांव बारामूला के उरी से लेकर बांदीपुर के गुरेज तक आज धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहे हैं।
कुपवाड़ा के तंगधार के एक शख्स ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, कल रात दोनों तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग तीन रातों की नींद हराम करने के बाद अपने घरों को वापस जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमलों के दिनों के बाद पंजाब और राजस्थान में भी शांति की भावना लौट आई है। इसके अलावा, अधिकारियों ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद शनिवार शाम की गोलीबारी के बाद से जम्मू के उधमपुर में किसी और उल्लंघन की सूचना नहीं दी है।
