मानसाः कनाडा में लगातार पंजाबी नौजवानों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं अब ब्रिटिश कोलंबिया प्रदेश के सरी शहर से एक और पंजाबी युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसा जिले से संबंध रखने वाले उक्त युवक का नाम नवदीप सिंह (25) बताया जा रहा है और वह ट्रक ड्राइवर है।
पिछले दिन वह सरी स्थित अपने एक परिचित के यहां ठहरा था और इसी दौरान उसकी अचानक लापता होने की खबर मिली। स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न पहलुओं से गहन जांच करते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है।