जालंधर (ens): महानगर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ चूका है कि भगवान के घर को भी बख्शा नहीं जा रहा है। ऐसा ही एक मामाल थाना 4 के अधीन पड़ते अली मोहल्ला इलाके में स्थित भगवान हनुमान मंदिर से सामने आया है। जहा दिनदहाड़े चोर ने मंदिर में घुसकर गुल्लक का ताला तोड़कर चढ़ावे की नकदी चुरा ली। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
मंदिर के मुख्य सेवादार रमन कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शाम करीब साढ़े पांच बजे मंदिर खोलने के लिए पहुंचा। मंदिर में प्रवेश करते ही उसने देखा कि गुल्लक टूटी हुई थी और उसके पास मिट्टी खोदने वाला एक रंदा पड़ा हुआ था। शक होने पर उसने तुरंत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसमें देखा गया कि एक युवक जिसने सिर पर टोपी और जालीदार टी-शर्ट पहने हुए मंदिर में दाखिल होता दिखाई दिया।
जिसके बाद उसने गुल्लक पर रंदे से वार कर ताला तोड़ा और उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना रमन कपिल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची, हालात का जायजा लिया और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर चोर की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
