पठानकोटः आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) की 21 बटालियन के हेड कांस्टेबल दीदार सिंह जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात थे जिनका 16 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से देहांत हो गया था, आज गांव उपरली जैनी में पूरे सैन्य सम्मान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सांबा से डीएसपी जिगमत रंगडोल के नेतृत्व में पहुंची आईटीबीपी की 47 बटालियन के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर हवा में गोलियां चलाते हुए बिगुल की गौरवशाली धुन के साथ शहीद हेड कांस्टेबल दीदार सिंह को सलामी दी।
इस अवसर पर डीएसपी जिगमत रंगडोल, एसआई तिलक सिंह संबियाल, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की, प्रैस सचिव बिट्टा काटल, शहीद लांसनायक डिप्टी सिंह सेना मेडल के भतीजे वरिंदर सिंह, एएसआई संदीप सिंह ललोत्रा ने शहीद की पार्थिव देह पर रीथ चढ़ा दिवगंत सैनिक को सैल्यूट करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले तिरंगे में लिपटे हेड कांस्टेबल दीदार सिंह की पार्थिव देह जब गांव उपरली जैनी पहुंची तो पिछले दो दिनों से शोक में डूबे हर गांववासी की आंखें नम हो उठीं। तिरंगे में लिपटी बेटे की पार्थिव देह को देख मां कुलदीप कौर व पत्नी बलजीत कौर, छोटी बहन जसबीर कौर व भाई बलकार सिंह भावुक होकर रोते रहे। कांस्टेबल दीदार सिंह के बेटे हरमन ने जब पिता की चिता को मुखाग्नि भेंट की तो सारा श्मशानघाट भारत माता की जय, बोले सो निहाल के जयघोष से गूंज उठा।