बरनाला : पंजाबी युवक की फिलीपींस की राजधानी मनीला में सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान जीवनजोत सिंह(28) निवासी गांव महल कलां के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेहतर भविष्य की तलाश में करीब दो साल पहले मनीला गया था। बताया जा रहा है कि मनीला में युवक की कार बस और बाइक से टकरा गई। इस हादसे में जीवनजोत की मौत हो गई।
महल कला सोढे के सरपंच सरबजीत सिंह संभू ने बताया कि उसकी कार बस और मोटरसाइकिल से टक्करा गई।जीवनजोत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता का देहांत लगभग 12 साल पहले हो चुका था। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। जीवनजोत की मां, जो अब अकेली रह गई हैं, की स्थिति बेहद दयनीय है। परिवार के पास मृतक का पार्थिव शरीर पंजाब लाने के लिए संसाधन नहीं हैं। सरपंच ने पंजाब और केंद्र सरकार से मदद की अपील की है ताकि जीवनजोत का पार्थिव शरीर उसकी मातृभूमि लाया जा सके।
मृतक की माता ने बताया कि बुधवार को उनकी अपने बेटे से आखिरी बार बात हुई थी, जिसके बाद उसने कहा वह सो रहा है और सुबह बात करेगा। जिसके बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन उनके बेटे ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि जब रिश्तेदार हमारे घर आने लगे तो उन्हें संदेह हुआ कि उनके बेटे को कुछ हो गया है और बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है। मृतक के गांव वासी अजमेर सिंह ने कहा कि मृतक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उन्होंने कहा की मृतक के शव को पंजाब लाने के लिए परिवार असमर्थ है, जिसके लिए वह केंद्र और पंजाब सरकार से मदद की अपील करते हैं।