बटालाः पंजाब में नशे की लत लगातार कई घरों को तबाह कर चुकी है, जिससे आने वाली पीढ़ी खतरे में है। आए दिन किसी न किसी माता-पिता का इकलौता बेटा नशे की भेंट चढ़ जाता है। ताजा मामला बटाला के मान नगर से सामने आया है जहां, 25 वर्षीय रोहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक रोहित के पिता चरणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे को आज शाम 6 बजे काम के लिए दिल्ली जाना था जिसके चलते हमने उसे पैसे भी दे दिए थे। तभी रोहित को किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद फोन आया कि उसके बेटे का शव मान नगर स्थित खाली प्लॉट में पड़ा है जिसके बाद हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई और हम आनन-फानन में वहां पहुंचे। प्लॉट में हमारे बेटा मृत पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि रोहित ही हमारा एकमात्र सहारा था। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा नशे का आदि था, हम उसे हमेशा कहते थे कि तुम ये सब छोड़कर परमात्मा की सेवा में लग जाओं, लेकिन उसने हमारी एक नहीं सुनी।
मान नगर के वासी कुलविंदर कौर और रविंदर सिंह ने कहा कि कोई भी सरकार नशे पर रोक नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में खुलेआम नशीले पदार्थ बिकते हैं। यहां से थोड़ी ही दूरी पर सीआई स्टाफ कार्यालय है। पुलिस में बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इसके विपरीत, पुलिस ड्रग तस्कर को पहले ही बुलाकर चेतावनी दे देती है।
उधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मान नगर के खाली प्लॉट में युवक का शव देखा गया है। जिसके चलते मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उसकी मौत नशे से हुई या हीट स्ट्रोक से। बाकी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।