जालंधर, ENS: पंजाबी अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल’ का लगातार विरोध हो रहा है। वहीं आज पिम्स अस्पताल के पास बने Reliance Mall के इनॉक्स सिनेमा में फिर से फिल्म का विरोध सिख जत्थेबंदियों द्वारा किया गया। जहां सिख जत्थेबंदियों ने इनॉक्स सिनेमा में जाकर चल रही फिल्म को बंद करवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है। फिल्मी अभिनेता हमें नहीं बताएंगे कि सिखी का प्रचार कैसे करना है।
उन्होंने कहा कि वह पंजाब में कहीं भी फिल्म को चलने नहीं देंगे। आवाज़ ए कौम के हरजिंदर जिन्दा ने अकाल फिल्म को लेकर सिखों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में सिख पात्रों को अनुचित तरीके से दिखाया गया है। हमारी पहचान सरहिंद, दरबार साहिब सहित अन्य जगहो पर मौजूद है। जहां हमारे विद्धवानों द्वारा सिखी का खुद ही प्रचार किया जाता है, ऐसे में अभिनेताओं द्वारा सिखी का प्रचार करने की जरूरत नहीं है। बीते दिन भी पुलिस ने फिल्म को ना चलने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज फिर से फिल्म को दर्शाया जा रहा है। लेकिन आज विवाद होने पर फिल्म को बंद कर दिया गया।
निहंग सिंह ने कहा कि बाबा बुड्ढा दल, तरना दल सहित अन्य बाबा फिल्म चलाने को कहेंगे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। वह आपसी भाईचारे के साथ कोई विरोध करना नहीं चाहते। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर गिप्पी ग्रेवाल को फिल्म दिखानी है तो वह खुद पहले अमृत धारण करें और उसके बाद सिखी के बारे में प्रचार करें। उन्होंने कहा कि सिखी के इतिहास को नाटक के रूप में प्रचार करके क्यों दिखाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कहा कि अगर उन्हें फिल्म को लेकर आपत्ति है तो वह लिखित रूप में शिकायत दे दें। जिसको लेकर आज पुलिस कमिश्नर के साथ जल्द मुलाकात करके इस फिल्म को लेकर विरोध जाहिर किया जाएगा।