तरनतारनः जिले में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में सब इंस्पेक्टर का गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। वहीं कस्बा पट्टी में ज़मीनी विवाद को लेकर गोलियां चलने की घटना सामने आई हैं। जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरिंदरबीर सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पट्टी निवासी इश्तप्रताप सिंह विदेश में रहता है और उसके दादा ने पुराने समय में अपनी 16 एकड़ मालिकाना ज़मीन का बयाना नवतेज सिंह और जगबीर सिंह निवासी बिशंबरपुर जंडियाला को किया हुआ था। इसके बाद उसके दादा की मौत हो गई और इश्तप्रताप सिंह रजिस्ट्रेशन करने से इनकार करने लगा। उक्त ज़मीन का कोर्ट केस चलने लगा।
वहीं, बरिंदरबीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव कोट धुन्ना जिला बरनाला इश्तप्रताप सिंह का रिश्तेदार है। वह झगड़े वाली ज़मीन में कमरा बनाकर अपने साथियों समेत बैठा था। इसी दौरान फॉर्च्यूनर सवार दो व्यक्ति आए और उन्होने बैठे व्यक्तियों पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग के दौरान 2 गोलियां बरिंदरबीर सिंह को लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई।
जबकि उसके बाकी साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोलाबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पट्टी की मोर्चुरी में रखवा दिया। थाना मुखी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वारिसों के बयान लिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर मुल्जिमों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।