नव वर्ष पर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर मनाया नव वर्ष
विक्रम संवत 2082 के अवसर पर जलेबी व भोजन कराया गया
संघ चालक महेश कौशल ने जलेबी वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी साई रोड पर लाज धर्म कांटा के नजदीक भाविप शाखा बद्दी ने राजा वीर विक्रमादित्य की ओर से संचालित विक्रम संवत 2082 अर्थात नव वर्ष के प्रथम दिन को बड़ी धूम धाम से मनाया l इस मौके पर नागरिकों ने एक दूसरे पर प्रेम स्वरूप, नव वर्ष के आगमन पर पुष्प वर्षा कर खुशी का इजहार किया l भाविप शाखा बद्दी के सचिव देव व्रत यादव ने बताया की परिषद भारतवर्ष की धरोहर, शान और गर्व के प्रतीक संवत को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर मनाया और इस अवसर पर मिठाई स्वरूप जलेबी बांटी गयी तथा भोजन भी कराया गया l देव यादव ने बताया कि आरएस एस के जिला संघचालक महेश कौशल मिठाई का वितरण करके शुभारंभ किया गया और वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कौशल व पूर्व उद्योग प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ मेल राम चंदेल, भागाराम सैनी एवं सीए दुष्यंत भी इस खुशी के पर्व मे शामिल हुएl
शाखा के प्रधान रमन कौशल ने कहा कि उन्होंने ने कई सप्ताह पूर्व नव वर्ष विक्रम संवत 2082 को धूम-धाम से मनाने के लिए समाज के अग्रणी संस्थाओ व महापुरुषों से संपर्क कर, नव वर्ष मनाने की रूप रेखा तैयार की तथा उसका पूरा जिम्मा संगठन सचिव राधागोविंद मंत्री को सौंपा गया l उन्होंने कहा कि रविवार राधा गोविंद मंत्री ने नव वर्ष को मनाने में कड़ी मेहनत के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया l नगरवासियों मे इस आयोजन को लेकर उल्लास का माहौल है l भाविपि शाखा बद्दी की टीम अनुपम शर्मा, निर्मल शम्मी, चक्रधर मिश्रा, धीरज मिश्र, रमेश पाल, विक्रमजीत पाल, रंजीत ठाकुर आदि ने इस खुशी के अवसर को यादगार बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी l इस अवसर पर बाबू लाल यादव, सीनियर नर्सिंग स्टाफ, ईएसआई माडल अस्पताल काठा बद्दी, डीयुक शोरूम के मालिक लव कौशल, सुभाष कुमार, राजेश गुप्ता, अंकित कुमार, मनोज सिंह, विष्णु सोनी, मास्टर अभिनव शर्मा एवं केवल सिंह उपस्थित रहे l