गुरदासपुरः थाना सदर के तहत आने वाले गांव अमींपुर की 32 वर्षीय विवाहित कोमल ने अपनी सास और ससुर से दुखी होकर जहरीली दवा निगल ली। जिससे उसकी गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के पति संदीप और भाई लभा के अनुसार मृतका कोमल की सास मनजीत और ससुर कर्मा शाह उसके चरित्र पर आरोप लगाकर परिवार से अलग रहने के लिए मजबूर कर रहे थे। इसी बात को लेकर उसका कई बार सास के साथ झगड़ा भी हुआ था। मृतका के परिवार के मोहल्ले के काउंसलर रॉबिन रंधावा के अनुसार कई बार उन्होंने सास और बहू का समझौता भी करवाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी झगड़ा खत्म नहीं हो रहा था। इसी बता से परेशान होकर कोमल ने बीते दिन ज़हरीली दवा निगल ली और उसकी मौत हो गई।
वहीं, मृतका के पति संदीप ने अपने माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जबकि मृतका के भाई लभा मसीह ने भी उसके सास-ससुर को गिरफ्तार करने की मांग की है। दूसरी तरफ, थाना सदर की पुलिस ने मृतका की सास मनजीत और ससुर कर्मा शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी घर को ताला लगाकर फरार हो गए हैं। मृत महिला तीन बच्चों की मां थी।
