पंचकूलाः सेक्टर 6 अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। वहीं आज इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहनों के चालान काटे गए। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर रॉन्ग साइड और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के के खिलाफ उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान काटे गए।
इस दौरान लोगों को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरूक भी किया गया कि नो पार्किंग और रॉन्ग साइड में वाहन पार्क ना करें। इमरजेंसी में आपातकाल के समय में एंबुलेंस और अन्य वाहनों को किसी प्रकार से समस्या ना आए उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लोगों को जागरुक भी किया गया। एसीपी ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार यह कार्रवाई की जाएगी।
