पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में आज दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 80 साल के बुजुर्ग के साथ एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े एक कार दो दुकानों में जा घुसी। दुकान में बैठे 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 80 वर्षीय दौलत राम और 18 वर्षीय नवजोत के रूप में हुई है। पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर यह हादसा हुआ है। वहीं, इस हादसे में मेडिकल दुकान के साथ बने रेस्तरां में बैठा 18 वर्षीय ग्राहक नवजोत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, नवजोत अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां में खाने आया था। लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया तेज रफ्तार गाड़ी दुकान के अंदर घुसी और दुकानदार ओर एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 5 थाना पुलिस, डायल 112 और सेक्टर 2 चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति गाड़ी के बीच फंस गया था, जिसे पास खड़े लोगो के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया गाड़ी चालक नशे में था और उसने तेज रफ्तार गाड़ी को दुकान के अंदर घुसा दिया। वहीं सेक्टर 5 थाना के जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार गाड़ी दुकान के अंदर घुस गई और इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक गाड़ी तेजी से आ नियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। इस दौरान गाड़ी चालक ने मेडिकल स्टोर के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी व्यक्ति ने बताया कि हादसा होने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया और मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया।
