एक साल पहले ही हुई थी शादी
फिरोज़पुरः जिले के गांव साईयां वाला में मोटरसाइकिल और पिकअप में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों कोटकपूरा में ससुराल घर में जा रहे थे कि रास्ते में पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई। जैसे ही वे गांव साईयां वाला के करीब पहुंचे, पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।
पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।