नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने बुधवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। 5वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 10 ओवर (60 गेंद पहले) में 2 विकेट पर 131 रन बनाकर बाजी मार ली। जेम्स नीशम को प्लेयर ऑफ द मैच और टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। पाकिस्तान की टीम केवल तीसरा मैच जीतने में कामयाब रहा। आज पिच में बदलाव आया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया।
जेम्स नीशम ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके। टिम सीफर्ट ने 38 गेंद में 97 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। टिम सेफ़र्ट ने सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और पाकिस्तान गेंदबाज की हवा निकाल दी। दोनों टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट (38 गेंदों पर 97* रन) और जिमी नीशम (22 रन पर 5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेलिंगटन में पाकिस्तान पर आठ विकेट की करारी जीत के साथ टी20 सीरीज का समापन किया। नीशम ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। सीफर्ट ने दस ओवर शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।