लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा युद्ध नशे के खिलाफ की गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज समराला शहर में इस मुहिम के तहत एक बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार खन्ना रोड पर विक्रम उर्फ पवन नामक के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें 4 मुकदमे NDPS और 1 मुकदमा लूटपाट का है।
आज नगर निगम की टीम के साथ पुलिस तस्कर की इमारत को धवस्त करने के लिए पहुंची। लेकिन मौके पर परिवार द्वारा समराला पुलिस और नगर कौंसिल की टीम के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी गई और कहा गया कि हम अपना घर गुजारा बहुत मुश्किल से करते हैं। वहीं डीएसपी तिरलोचन सिंह ने परिवार को चेतावनी देकर कार्रवाई को रोक दिया। समराला पुलिस के डीएसपी ने कहा कि उक्त नशा तस्कर के घर की स्थिति दयनीय है और उनकी औरतें लोगों के घरों में काम करती हैं, इसलिए चेतावनी देकर कार्रवाई को रोक दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला का बेटा नशा तस्करी में शामिल है। डीएसपी ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देश हैं कि गरीबों पर अत्याचार नहीं किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई रोक दी गई। वहीं आरोपी की मां संतोष रानी ने प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे अपने बेटे की किसी गलत गतिविधि में मदद नहीं करेंगी।