टेकः ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अब ग्राहकों को 49 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। यह उन लोगों से लिया जाएगा जो इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट यानी IBD का इस्तेमाल करते हैं। अगर डिस्काउंट 500 रुपये से ज्यादा हुआ तो ग्राहक को 49 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा यानी आप जो बचत चाह रहे हैं, वह कम हो जाएगी। यह शुल्क अभी एमेजॉन की तरफ से लेना शुरू किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन की तरफ से बताया गया है कि यह शुल्क उनके प्लेटफॉर्म पर बैंक डिस्काउंट ऑफर्स को एग्रीगेट, मैनेज और प्रोसेस करने में आने वाले खर्च को कवर करने में मदद करता है। लोगों को अब ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखना होगा कि उन्हें कितनी बचत हो रही है।
एमेजॉन की तरफ से लगाए जा रहे शुल्क को ध्यान से समझने की जरूरत है। उदाहरण के लिए अगर आप 10 हजार रुपये की शॉपिंग करते हैं और बैंक डिस्कांट के तौर पर आपको 10 फीसदी यानी एक हजार रुपये की बचत होती है, तो 9 हजार रुपये चुकाने के बजाए आपको 9 हजार 49 रुपये देने होंगे।
फ्लिपकार्ट पहले से ले रहा प्रोसेसिंग फी
एमेजॉन ने जो शुल्क लेना शुरू किया है, उस तरफ की फीस फ्लिपकार्ट की तरफ से भी ली जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह शुल्क एमेजॉन के प्राइम मेंबर्स पर भी लागू होगा। खास बात है कि अगर आप ऑर्डर कैंसल कर देते हैं या वापस लौटा देते हैं, तब भी यह शुल्क नहीं लौटाया जाएगा। यानी 49 रुपये तो आपको देने ही पड़ जाएंगे।
पेमेंट का मोड बदल सकते हैं
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अब लोगों को ध्यान रखना होगा कि वह किस मोड से पेमेंट कर रहे हैं। अगर बैंक डिस्काउंट 500 रुपये से ज्यादा हुआ तो पेमेंट के तरीके को बदला जा सकता है। हालांकि अगर कोई यूजर प्रोडक्ट लौटाने के मूड में ना हो, तो वह 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस दे सकता है। साफ तौर पर कहा जाए तो लोगों को बैंक डिस्काउंट में मिलने वाली छूट अब कम हो जाएगी।