बुलंदशहरः यहां से एक दुखद मामला सामने आया है। जहां, राष्ट्रीय लोकदल के नेता की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई। 28 वर्षीय जिला महामंत्री अमित चौधरी घर से एक किलोमीटर दूरी पर टहल रहे थे। इस दौरान वह अचानक लड़खड़ाने लगे। संभलने के लिए पास में मकान की दीवार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले सड़क पर गिर गए।
आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो अमित ने कहा कि सीने में चुभन हो रही है। लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक से अमित चौधरी की मौत हुई है। घटना 20 मार्च की बताई जा रही है। इसका वीडियो आज सामने आया है। मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के मदनपुर गांव का है। परिजनों ने बताया कि अमित पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। कुछ दिन पहले ही शादी तय हुई थी। घर पर खुशी का माहौल था। पलभर में सारे सपने चकनाचूर हो गए। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है।