मनदीप सिंह और उदिता दुहान ने पहली मुलाकात को लेकर किया खुलासा
जालंधर, ENS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी व ओलिंपिक मनदीप सिंह और महिला टीम की खिलाड़ी उदिता दुहान आज शादी के बंधन में बंध गए। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता हैकि मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में दोनों ने गुरु ग्रंथ साहिब की हाजरी में फेरे लिए। इस दौरान शादी में भारतीय हॉकी टीम के जनरल सैकेटरी भोला सिंह, सहित हॉकी की पूरी टीम मंदीप सिंह की शादी में पहुंची। शादी को लेकर मंदीप की माता ने कहाकि आज खुशी भरा दिन है। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि वह उदिता को अपनी बहू नहीं बेटी बनाकर रखेंगी। वहीं मीडिया से बात करते हुए उदिता ने कहाकि हम दोनों भारतीय टीम की ओर से खेलते है। ऐसे में उदिता ने बताया कि 2018 में एशिया गेम्स के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई और आज शादी के बंध न में बंध गए। इस दौरान उदिता ने कहा कि कहा कि भारती पुरुष की टीम की तरह महिला टीम हॉकी में मेडल लेकर आने की पूरी कोशिश करेंगी। वहीं मंदीप ने कहा कि आज खुशी का दिन है और उदिता के साथ वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।
इसके बाद अब दोनों भारतीय टीम के लिए बढिया प्रदर्शन करते हुए दोनों ही भारत के मेडल जीतकर लाएंगे। मंदीप ने कहाकि दोनों की मुलाकात 2018 में बेगलोंर में एशिया गेम्स के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती अब शादी में बदल गई। उदिता के पिता ने कहा कि आज खुशी माहौल है। वह परमात्मा के आगे अरदास करते है दोनों की जोड़ी बनी रहे और दोनों खुश रहे। वह चाहते है कि दोनों भारतीय टीम के लिए खेलें और अच्छा प्रदर्शन करके भारत के लिए मेडल जीतकर लाएं।
