मोहालीः मुलांपुर में सरेआम लूट की वारदात सामने आई है। जहां इलाके में The Rinku Jwellers की दुकान पर कर्मी चेन खरीदने के बहाने आता है। इस दौरान वह अपने गले में चेन डालकर शीशे में चैक करने लगता था। जिसके बाद लुटेरा जेब से मिर्ची स्प्रे निकालता और दुकान के कर्मी की आंख में डालकर मौके से फरार हो जाता है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुकान पर एक लुटेरा आता है, लेकिन सीसीटीवी देखने पर पता लगता है कि बाइक पर 2 और लुटेरे खड़े हो जाते है, जिनके साथ वह फरार हो जाता है। मामले की जानकारी देते हुए दुकान की ऊषा वर्मा ने बताया कि मुलांपुर गरीबदास के भीड़भाड़ वाले इलाके में उनकी दुकान है। जहां उनके कर्मी के पास चोर आता है और कर्मी सोने की चेन दिखाने के लिए कहता है।
इसके बाद वह सोने की चेन उसके गले में डालकर, कर्मी की आंखों में मिर्च डालकर मौके से फरार हो गया। ऊषा ने बताया कि चोर डेढ तोले की चेन लेकर फरार हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने कहा कि पीड़ित दुकानदार और कर्मी के बयान दर्ज कर लिए है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
