पंचकूलाः शहर में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं में भय का माहौल है। ताजा मामला सेक्टर-21 का है, जहां एक महिला से सरेआम सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार हो गया। पीड़िता महक पत्नी दीपेश कुमार निवासी मकान नंबर 705, सेक्टर 21, पंचकूला ने शिकायत में बताया कि शाम करीब 7 बजे वह बेटे अंश को साइकिल पर बैठाकर घर के बाहर सड़क पर टहल रही थीं।
Haryana News: Bike सवार लुटेरा महिला की सोने की चेन छीनकर फरार, देखें वीडियो#chain #gold #THIEF #Twitter #VIDEO #viralvideo #HaryanaBudget2025 pic.twitter.com/FkLQC8Q3zf
— Encounter India (@Encounter_India) March 21, 2025
जब वह मकान नंबर 600, सेक्टर-1, पंचकूला के पास पहुंचीं, तो एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। महक ने बताया कि चेन का एक छोटा हिस्सा उनके दुपट्टे में फंस गया, जबकि लुटेरा लॉकेट और चेन का बड़ा हिस्सा लेकर भाग गया। आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा नहीं दिखा और मोटरसाइकिल का नंबर भी स्पष्ट नहीं हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग और निगरानी बेहद कमजोर है, जिससे स्नैचर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और स्नैचिंग पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
