ऊना/सुशील पंडित: पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में आज जिला पुलिस ने जिला के विभिन्न थानों में विभिन्न मामलों में पकड़े गए मादक पदार्थ नष्ट किए । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, डीएसपी अम्ब वसुधा सूद,डीएसपी हरोली मोहन रावत तथा थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान, बंगाणा, चिंतपुरनी ओर सदर भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे । इस दौरान थाना बंगाणा के दो मामले ,थाना चिंतपूर्णी का एक मामला ,पुलिस थाना हरोली के नौ मामले, थाना सदर के 13 मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थ जिसमें चरस गांजा , भुक्की , हेरोइन तथा सीरप इत्यादि को नष्ट किया गया। उक्त सारी प्रक्रिया को टाहलीवाल में स्थित सुरजीत एग्रो लिमिटेड कंपनी के बॉयलर में डालकर जलाया गया।
जिला के चार थानों का कुल 161.704 ग्राम भांग, 1.5 किलो गांजा, 29951.1 ग्राम चरस, 20.77 ग्राम हेरोइन, 5 वायल ऑनरैकस सीरप, 170 कैप्सूल ट्रामाटास, 90 कैप्सूल ट्रेमोर, 2498.5 ट्रामाडोल को नष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि जो भी केस माननीय अदालत से डिसाइड हो जाते हैं उनमें अदालत के दिशा निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है ताकि पुलिस थानों में मालखानों में बिना मतलब केस प्रॉपर्टी ना पड़ी रहे इसका सही समय पर डिस्पोजल हो सके।