पंचकूलाः सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी में मामूली बात को लेकर युवक का विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवक पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया। हमलावारों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान राजू के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल राजू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए राजू ने बताया कि वह कुत्ते को बाहर रोड पर घुमाने लेकर गया था। इस दौरान वहां पर मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उससे कुत्ते की नस्ल पूछी। राजू का कहना है कि नस्ल ना बताने से गुस्साए आधा दर्जन युवकों ने उस पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। राजू ने बताया कि आधा दर्जन युवकों में 3 युवकों के वह नाम जानता है। जिनमें सोनू, गंजा, चांद सहित अन्य युवक शामिल है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।