जालंधर (ENS): किसानों की आज केंद्र के साथ चंडीगढ़ में होने वाली बैठक एक बार फिर से बेनतीजा जा रही। बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को पुलिस ने रिटेन कर लिया है। इस मामले को लेकर किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। दरअसल, पिछले काफी समय से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हुए हैं।
इस दौरान आज केंद्र के मंत्रियों के साथ किसानों की मीटिंग खत्म होने के बाद जब वह वापिस मोर्चे पर लौट रहे थे, तभी कुछ किसान नेताओं को पुलिस द्वारा डिटेन कर लिया गया है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर लगे हुए मोर्चे पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले को लेकर जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। चन्नी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके गए हैं।