वन विभाग द्वारा पीपल बरगद और आम के पेड़ों पर की निजी भूमि पर गणना का काम शुरू
31 मार्च तक जिले के पीपल बरगद और आम के पेड़ों की गणना किए जाने का रखा है लक्ष्य
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पीपल, बरगद,आम के पेड़ कटान पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया है विशेष परिस्थितियों में बन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वन विभाग ऊना द्वारा जिले में निजी भूमि पर लगे पीपल बरगद और आम के पेड़ों की गणना करने का काम शुरू कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा इसकी शुरुआत हरोली विधानसभा से की गई है।
जिला वन अधिकारी सुशील राणा ने बताया कि पीपल बरगद और आम के पेड़ों को निजी भूमि पर काटने के लिए प्रतिबंध है इन्हें काटने के लिए वन विभाग के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। यह अनुमति सिर्फ घरेलू इस्तेमाल के लिए, किसी की जिंदगी के लिए अगर खतरनाक साबित होता हो और सड़क निर्माण के चलते इसकी परमिशन दी जाती है। उन्होंने कहा कि निजी भूमि पर अब तक 631पीपल के पेड़ और 242 बरगद के पेड़ की गणना हो चुकी है। जबकि ऊना जिला में इसकी गणना 31मार्च तक पूरी किए जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा तय किया गया है।