अधिकारी बोले-सड़क तंग होने से आ रही नागरिकों को परेशानियां
दुकानदार करें सहयोग तो बददी बाजार बनेगा सुंदर
व्यापारियों ने मांगा दो दिन का समय इसलिए रोकी मुहिम
बद्दी/सचिन बैंसल: लगातार सिकुड रहे बददी-साई रोड को चौड़ा करने व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम बददी व उपमंडलाधिकारी कार्यालय बददी ने संयुक्त तौर पर मुहिम चलाई। इस दौरान बददी शहर की जीवन रेखा बददी-साई मार्ग पर प्रशासन ने दो दर्जन अवैध कब्जे हटाए। इसमें बददी बाजार में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो पूरी भर रखी है और बाहर शैड में सामान लगा रखा है और उससे भी आगे सरकारी जमीन यानि नाली तक अपना सामान फैला रखा है। एक ग्राहक की गाड़ी खड़ा होना तो दूर दुकान के आगे एक स्कूटी खड़ी करने की जगह नहीं बची है। ग्राहक जब दोपहिया वाहन लगाता है तो उससे स्वत: ही जाम लग जाता है और उससे स्कूल कालेज की बसों, आम राहगीरों व कंपनियों की बसों के अलावा स्थानीय लोगों को बहुत दिक्कतें आती है। नगर निगम बनने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ तो लोगों ने इसकी शिकायतें प्रशासन को की। राजनीतिक दबाव की छाया के बीच जब समस्या ज्यादा ही विकराल हो गई तो प्रशासन को अवैध कब्जे हटाने पड़े। इसी कड़ी में नगर निगम कमिश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर और एसडीएम बददी विवेक महाजन ने संयुक्त मुहिम चलाकर आज कुछ कब्जे हटाए।
दुकानदारों ने मांगा दो दिन का समय-
जब प्रशासन का पीला पंजा चला तो अवैध टीन शैड धडाधड टूटने लगे तो दुकानदारों का कुछ नुक्सान भी हुआ। दुकानदारों ने कमिश्नर से आग्रह किया कि हमें दो दिन का समय दो हम स्वयं कब्जे हटा लेंगे। वहीं हर सरकारी मुहिम में बाधा डाल कर अवैध कब्जे हटाने की मुहिम को रोकने वाले संडोली के दो भाई आज प्रशासन के पीले पंजे के सामने कहीं नजर नहीं आए। हर बार यह मुहिम में बाधा डाल देते थे और बाजार को चौडा करने की मांग भी रखते थे।
देर से उठाया सही कदम-डा किशोर ठाकुर
इस विषय में दून जनहित मोर्चा के संयोजक डा. किशोर ठाकुर ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि यह देर से उठाया गया उचित कदम है। श्रीराम सेना के प्रवक्ता डा संदीप कुमार सचदेवा ने भी प्रशासन की मुहिम का स्वागत किया है। डा किशोर ठाकुर ने कहा कि बददी बस स्टैंड से लेकर वर्धमान तक पूरे कब्जे हटने चाहिए और उसके बाद चक्कां रोड बददी व फेस तीन में ऐसी सफाई होनी चाहिए।