बददी की थाना गौशाला में रक्तदान शिविर में 202 यूनिट रक्त जुटाया
जरुरमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा रक्त-उर्मिला चौधरी
बद्दी/सचिन बैंसल: नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाईटी दून ने ग्राम पंचायत थाना के अंतर्गत अपने 25वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श्री राधे गौशाला मोरपैन रोड गांव थाना में आयोजित इस शिविर में 202 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। सुबह नौ बजे से ही गौशाला में रक्त देने वाले युवाओं का जनसैलाब उमडना शुरु हो गया था। लोगों में रक्त देने को लेकर भारी उत्साह था। बहुत से लोग रक्त परीक्षण में खरे नहीं उतरे और उनका रक्त रिजेक्ट हो गया वरना यह आंकडा और ज्यादा हो जाना था।
नोबल चैरिटी वैल्फेयर सोसाईटी बददी की संचालिका उर्मिला गुरमेल चौधरी व समाज सेवी गुरमेल चौधरी ने बताया कि यह उनकी संस्था का 25वां रक्तदान शिविर है। उर्मिला ने बताया कि यहां से जो रक्त एकत्रित किया गया है वो गरीबों, घायलों व जरुरमंदों के काम आएगा ऐसा हमारा मानना है। उर्मिला ने कहा कि रक्त की जरुरत जहां बीमार व जरुरतमंद को पड़ती है वहीं गर्भवती महिलाओं को भी इसकी नितांत आवश्यकता होती है।
हमारे देश के वीर जवान जो कि दिन रात बार्डर पर हमारे देश की रक्षा करते हैं उनको भी समय समय पर ब्लड की जरुरत होती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम कुछ समय बाद ऐसे शिविरों का आयोजन करते हैं। उन्होने कहा कि पीजीआई ब्लड बैंक की चंडीगढ़ से आई टीम ने रक्त एकत्रित किया। सोसाईटी की टीम ने रक्तदान वाले समस्त 202 युवाओं को प्रशंसा पत्र व एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं इस पुनीत कार्य में भाग लेने पर उनका आभार जताया।