नई दिल्लीः क्रिकेट प्रेमियों के लिए जीओ ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, अब आईपीएल के मैचों का जीओ पर क्रिकेट प्रेमी फ्री में आनंद ले सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। जियो ग्राहक 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ नया जियो सिम कनेक्शन खरीदकर या न्यूनतम 299 रुपये का रिचार्ज करके जियो हॉटस्टार पर आईपीएल क्रिकेट सीज़न का मुफ्त आनंद ले सकते हैं।
इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90 दिनों के लिए मुफ्त 4K क्वालिटी वाला जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसका मतलब यह है कि ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक आईपीएल क्रिकेट सीज़न के उद्घाटन मैच के दिन यानी 22 मार्च 2025 से 90 दिनों की अवधि के लिए वैध होगा।
इसके साथ ही जियो घरों के लिए मुफ्त जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर कनेक्शन भी उपलब्ध कराएगा। अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का निःशुल्क परीक्षण कनेक्शन 50 दिनों के लिए निःशुल्क होगा। ग्राहक बेहतरीन घरेलू मनोरंजन के साथ-साथ 4K में क्रिकेट देखने का भी बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे। जियो फाइबर या जियोएयरफाइबर के फ्री ट्रायल कनेक्शन के साथ आपको 800 टीवी चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाईफाई भी मिलेगा।
इस ऑफर का लाभ 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कराया है, वे 100 रुपये का एड-ऑन पैक प्राप्त कर इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।