अमृतसरः जिले के हल्का बाबा बकाला के नज़दीक आते गांव फत्तूवाल में संगत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे को लेकर संगत में चीख पुकार मच गई। घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक नौजवान की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसे अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में संगतें होला महल्ला देखने के बाद अमृतसर लौट रही थीं, जो अमृतसर के पताहपुर क्षेत्र की निवासी थीं। इस दौरान यह हादसा हो गया। वहीं ट्रक ड्राइवर को मौके पर काबू कर लिया गया है।
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि आज अमृतसर के क्षेत्र फतहपुर की संगत होला महल्ला देखने के बाद अमृतसर लौट रही थी। तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर और उसके साथी फुटपाथ पर गिर गए। इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उसके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक नौजवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि ट्रक ड्राइवर ने नशा किया हुआ था। वहीं घटना में घायल लोगों को बाजू और टांग की हड्डियो में फैक्चर आया है। लोगों ने प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर थाना खलचियां के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह हमें सूचना मिली थी कि एक होला महल्ला देखने के बाद संगतें ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर आ रही थीं, तभी पीछे से एक ट्रक ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और उसके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी कि ट्रक ड्राइवर ने नशा किया था या नहीं और इसका मेडिकल करवाया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।