35 लाख की लागत से तैयार होगा खेल मैदान
बद्दी/ सचिन बैंसल:दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ाने तथा नशे से दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। राम कुमार चौधरीने रविवार को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर संधोली में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने विभिन्न खेल नीतियां आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार राशि को 05 करोड़ रुपए, रजत पदक के लिए 03 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक विजेता के लिए 02 करोड़ रुपए तक बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर हिमाचल में युवाओं को बड़ी संख्या में खेलों की ओर आकर्षिक करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों की प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी में भी बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रदेश सरकार यथा सम्भव प्रयास कर रही है।
विधायक ने कहा कि युवाओं को बेहतर खेल सुविधा प्रदान करने के लिए दून विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध आधार पर खेल मैदान व स्टेडियम निर्मित किए जा रहे हैं। इस स्टेडियम के बनने के जहां युवा खेल की ओर आकर्षित होंगे वहीं उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी होगा।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को इनके उचित निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, ग्राम पंचायत हरिपुर संधोली की प्रधान बेवी रानी, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के प्रधान हेम चंद कश्यप, ग्राम पंचायत नाकला के प्रधान प्रेम चंद, ग्राम पंचायत हरिपुर संधोली की उप प्रधान सुनीता देवी, बीडीसी सदस्य चरणु देवी, ग्राम पंचायत हरिपुर संधोली के पूर्व प्रधान भाग सिंह, नम्बरदार चरणदास, वार्ड सदस्य रणजीत कौर, सरोज, बलदेव, श्याम लाल, जोध सिंह, पवन कुमार, कमल चन्द, सोमनाथ, बुद्ध राम, अच्छुरू राम, विकास खण्ड अधिकारी पट्टा कुलदीप चंद, पंचायत सचिव सुरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।