गुरदासपुर : शहर के पॉश इलाके रुलिया राम कॉलोनी में स्थित लक्ष्मी नारायण धाम को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर के अंदर से महंगी पीतल की मूर्तियां और अन्य सामान के अलावा लंगर के लिए दान पात्र में रखे करीब 25 हजार रुपये नकद चुरा कर ले गए।
मंदिर के सेवादार और मुकुल दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर पास के खाली प्लाट से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते मंदिर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोर आठ पीतल की मूर्तियां, तीन गुर्ज, गोलक मेें रखी नगदी, पीतल की घंटियां और अन्य सामान भी चुराकर ले गए। मुकुल ने बताया कि मंदिर में अखंड जोत के लिए रखा गया घी, रसोई में रखे गैस चूल्हे के पीतल के बर्नर भी ले गए।
मुकुल दत्ता ने बताया कि दो साल पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस उसे सुलझाने में विफल रही और आज मंदिर में फिर चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि रात हुई चोरी की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। शमा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में कैमरे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी तोड़कर अपने साथ ले गए।