जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में दुकानदारों से हथियारों के बल पर अवैध वसूली की घटनाएं काफी समय से सामने आ रही थी। वहीं इस मामले में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ निहंग पुत्र इंद्रजीत सिंह, निवासी उत्तम नगर, बस्ती शेख को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से बुलेट बाइक और दातर बरामद की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी 9 मामले दर्ज है।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 41, दिनांक 13.03.2025, धारा 308(2), 351(1,3), 191(3), 190 बीएनएस, थाना भारगो कैंप, जालंधर में दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि दोषी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में शामिल बाकी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी गोरा पुत्र बिट्टू, निवासी मेन बाजार, भागर्व कैंप, गगन उर्फ बिल्ला उर्फ बिल्ली कांची निवासी चंपाली चौक), बिल्ला उर्फ बिल्ली और वंश पुत्र लालू, निवासी नजदीक बूढ़ा मल्ल ग्राउंड, जालंधर की गिरफ्तारी बाकी है।