अमृतसरः पंजाब पुलिस क्राइम को लेकर एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने देर रात साहिल नामक व्यक्ति को मुठभेड़ में घायल किया था। लेकिन इसके कुछ घंटों बदा पुलिस ने एक ओर व्यक्ति को मुठभेड़ में घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सीमावर्ती इलाका घरिंडा में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगतार सिंह नाम के आरोपी को मुठभेड़ में घायल किया है।

बताया जा रहा है कि एक किलो आइस ड्रग के साथ पकड़े गए जगतार सिंह की निशानदेही पर हथियार और नशे की खेप बरामद करने को लेकर घरिंडा के सुनसान इलाके में पुलिस पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने जगतार सिंह को अपनी गाड़ी से नीचे उतारा और उसे जगह की पहचान कराने लगी तो जगतार ने पुलिस कर्मियों को धक्का मारकर वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जगतार को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने चेतावनी देकर उसे रोकने के लिए हवाई फायर किया, लेकिन जगतार फिर भी नहीं रुका तो पुलिस ने उसकी टांग पर गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत पीछा कर जगतार सिंह को काबू कर लिया। हालांकि, उस जगह से कुछ बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है।