मोहालीः नकली आईएएस अफसर बन लोगों को नौकरी का झांसा देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति खुद को आईएएस अफसर बता रहा था। लोगों को नौकरी दिलाने का कहकर मोहाली के एक होटल रुकवाया था। इस दौरान बातचीत के दौरान लोगों की उक्त अफसर से बहस हुई तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
जिसके बाद मौके पर फेस-1 की मोहाली पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन कुमार बताया, जो हनुमानगढ़ का रहने वाला था। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से एक स्विफ्ट कार बरामद की है। जिसमें कई जाली आईएस कार्ड भी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। जहां कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।