जालंधरः थाना भार्गव कैंप के आते माडल हाउस में एक चोर ट्यूशन पढ़ने गए बच्चे की साइकिल चुरा कर भाग गया। बच्चे को चोरी का पता तब चला, जब वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर जाने लगा तो उसकी साइकिल नहीं थी। बच्चे ने गली के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना तो चोर साइकिल को लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
जानकारी देते हुए प्रिंस ने बताया कि वह रुटीन की तरह मॉडल हाउस में ट्यूशन पढ़ने आया था और 5 बजे छुट्टी हुई तो बाहर आया तो देखा कि उसका साइकिल गायब था। आसपास जांच की तो कहीं नहीं मिला। जिसके बाद उसने थाना भार्गव कैंप में पुलिस को शिकायत दी।