फिरोजपुरः पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। घटना कस्बा मक्खू गांव मंझ वाला की है। जहां सुबह 10 बजे के करीब गोलियां चली है। बलदेव सिंह पुत्रा काला सिंह वासी मंझ वाला ने बताया कि आरोपी कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। आते ही आरोपी घर में घुस गए और तो़डफोड़ शुरू कर दी। आरोपी दारा सिंह ने पिस्तौल निकाल फायरिंग की।
Punjab News: पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, घर में घुस की तोड़पोड़, देखें वीडियोhttps://t.co/DvzhoMDB1g#Oscars2025 #War2 #HauslaHaiTohHoJayega pic.twitter.com/gOGlbijo99
— Encounter India (@Encounter_India) March 2, 2025
इस दौरान एक गोली मनजीत सिंह की कमर के पास दाएं तरफ जा लगी। जिसके बाद कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और तोड़पोड़ शुरू कर दी। जिससे उनके घर का भी काफी नुकसान हुआ है। जख्मी हालत में मनजीत सिंह को श्री गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्ताल फरीदकोट में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।