गुरदासपुरः बीती रात डेरा बाबा नानक के गांव सरवाली में लंगर की सेवा कर घर वापस आ रहे बुजुर्ग दंपति पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर जख्मी हो गई। जिसकी हालत गंभीर देखते हुए महिला को अमृतसर में रेफर कर दिया है।
गांव के सरपंच ने बताया कि बुजुर्ग दंपति लंगर की सेवा कर घर लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दी। एक गोली बुजुर्ग को लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। जिसका इलाज अमृतसर के एक अस्पताल में करवाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर अलग-अलग टीमें तैयार कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।