गुरदासपुरः पुलिस ने बीते दिन एक एनकाउंटर किया था जिसमें 20 वर्षीय मोहित की मौत हो गई थी। पुलिस ने तब जानकारी दी थी कि उक्त युवक शराब ठेकेदार पप्पू जेनतीपुरिया और डेरा बााबा नानक के एक पुलिस अधिकारी के चाचा के घर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। पुलिस जब मोहित को काबू करने जा रही थी तो आरोपी ने पुलिस पर पिस्तोल से फायर करने शुरू कर दिए थे। इस दौरान जवाबी फायरिंग में मोहित ढेर हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद मोहित के माता-पिता का घर पर रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है। परिजनों ने इस दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा गुरु घर से जुड़ा हुआ था और गुरु घर की सेवा करता था। उन्होंने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हमारा बेटा कोई अपराध नहीं कर सकता। पुलिस ने हमारे बेटे का गैर-कानूनी तरीके से एनकाउंटर करके मारा है।
माता-पिता का कहना है कि एक महीना हो गया है, जब से वह हर रोज काम पर जाकर सीधा घर आता था, लेकिन पिछले 2 दिन से वह घर नहीं आया और कल रात को हमें खबरों मिली कि हमारे बेटे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। मोहित के पिता ने आशंका जताई कि पुलिस ने उसके बेटे की ज्यादा मारपीट की होगी जिससे उसकी मौत हो गई और बाद में उसकों एनकाउंटर का रूप दिया गया है। उन्होंने सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की तथा उन्हें इंसाफ दिलवाने की गुहार लगाई।